Sahitya Samhita


Sahitya Samhita
साहित्य संहिता (Sahitya Samhita) एक बहुयामी अन्तेराष्ट्रीय पत्रिका है. इस जर्नल का ISSN no. 2454-2695 है. इस जर्नल का प्रकाशन हर महीने किया जाता है. इस जर्नल में हम कला, साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र के शोधार्थियों और अध्येताओं के शोध-पत्र आमंत्रित करतें हैं. इस शोध-पत्रिका में हम उत्कृष्ट शोध-पत्रों  एवं नवीन काव्य/कविता को ही वरीयता देतें हैं. इस शोध-पत्रिका का मुख्य उद्देश्य साहित्य की सेवा करना है. इस शोध-पत्रिका में प्रकाशित सभी शोध-पत्रों को पारितोषिक स्वरूप साहित्यिक पुस्तके प्रदान की जायेंगी.
शोध-पत्रिका के माध्यम से हम हिंदी को नए बुलंदियों पे ले जाना चाहते हैं. लेखकों से अनुरोध है की कृप्या अच्छे शोध-पत्र ही हमें भेजे तथा प्रकाशित करने का कोई भी दबाव बनाने को कोशिश न करें. इसका पूरा अधिकार संपादक-मंडल के पास सुरक्षित है. उन्ही शोध-पत्रों को प्रकाशित किया जायेगा जिसके संस्तुति प्रधान-संपादक करेंगे.
अपनी लेख, कविता व् शोधपत्र निम्नलिखित ईमेल पर भेजें
submit@sahityasamhita.org